साइबर सेल, थाना राजहरा व औषधि विभाग की संयुक्त कार्यवाही।
बालोद। पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद डी.आर. पोर्ते के निर्देशन नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा मनोज तिर्की के पर्यवेक्षण एवं साइबर सेल प्रभारी बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर व थाना प्रभारी राजहरा टी.एस पटटावी के नेतृत्व में थाना राजहरा क्षेत्र मे नशीली दवाई बेचने की शिकायत पर अज्ञात आरोपी को पकड़ने हेतु साइबर सेल की विशेष टीम तैयार किया गया। टीम द्वारा थाना राजहरा क्षेत्र में नशीली दवाई बेचने वाले और सेवन करने वाले के संबध मे जानकारी एकत्र किया गया। जिनके द्वारा प्रताप मेडिकल स्टोर्स से प्रतिबंधित दवाई को रखना एवं विक्रय के संबध मे प्राप्त सूचना के आधार पर प्रताप मेडिकल स्टोर्स पर साइबर सेल, थाना राजहरा एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा रेड कार्यवाही की गई।
दिनांक 22.09.2021 को प्रताप मेडिकल स्टोर्स राजहरा के संचालक अंकित जायसवाल निवासी जगजीवनराम वार्ड 27 के द्वारा अपने मेडिकल स्टोर में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाई को कब्जे में रखकर अवैध रूप से ब्रिकी कर रहा है। जिसे ऐरिक वाल्टर पिता स्व. अलिन वाल्टर निवासी 12 कुसुमकसा द्वारा अंकित जायसवाल से खरीद कर स्वयं उपभोग किया जाता है एवं दूसरो को ले जाकर बिक्री करता था। मुखबिर की सूचना पर औषधि निरीक्षक राजहरा श्रीमति दीपिका चुरेन्द्र एवं जागेशवरी साहू के साथ साइबर सेल की टीम एवं थाना राजहरा की संयुक्त टीम के द्वारा प्रताप मेडिकल स्टोर्स में रेड की कार्यवाही की गई।
आरोपी के कब्जे से करीबन 4 किलो ग्राम नशीली दवाई बरामद।
प्रताप मंडिकल स्टोर्स के संचालक अंकित जायसवाल द्वारा अपने मेडिकल स्टोर में अवैध रूप से छिपाकर रखे अल्प्राजोलम टेबलेट 12000 नग किमती 28800 रूपये, ट्रामाडोल कैप्सूल 3600 नग किमती 27000 रूपये कुल किमती 55800 रूपये को प्रताप मेडिकल स्टोर्स औषधि अधिकारी के द्वारा पहचान कर विधिवत जप्त किया गया। अंकित जायसवाल प्रताप मेडिकल स्टोर्स संचालक एवं ऐरिक वाल्टर द्वारा नशीली दवाई रखने के संबंध में मौके पर वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने पर आरोपीगण के विरूद्ध थाना राजहरा में अपराध क्रमांक - 313/2021, धारा - 22, 27 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी 01. अंकित जायसवाल पिता रविकांत जायसवाल उम्र 37 वर्ष, पता - प्रताप मेंडिकल स्टोर्स वार्ड क्र 25 दल्ली राजहरा जिला बालोद। 02.ऐरिक वाल्टर पिता स्व. अनिल वाल्टर उम्र 34 वर्ष, पता - पुराना बाजार दल्ली राजहरा जिला बालोद को गिरफ्तार किया गया।
नशे के कारोबार करने वाले पर बालोद पुलिस की कार्यवाही रहेगी जारी।
उक्त प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में साइबर सेल प्रभारी बालोद निरीक्षक श्री रोहित मालेकर व थाना प्रभारी राजहरा श्री टी.एस पटटावी , सउनि नंद किषोर सिन्हा, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक पूरन देंवागन, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक आकाश दुबे, आरक्षक राहुल मनहरे की सराहनीय भूमिका रही है।
नशीली दवाई सप्लायर सहित कुल 02 आरोपी गिरफ्तार।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता
01. अंकित जायसवाल पिता रविकांत जायसवाल उम्र 37 वर्ष पता-वप्रताप मेंडिकल स्टोर्स वार्ड क्र 25 दल्ली राजहरा जिला बालोद (छ.ग.)
02. ऐरिक वाल्टर पिता स्व. अनिल वाल्टर उम्र 34 वर्ष पता पुराना बाजार दल्ली राजहरा जिला बालोद (छ.ग.)
जप्त मशरुका
अल्प्राजोलम टेबलेट 12000 नग किमती 28800 रूपये ।