रायपुर। छत्तीसगढ़ सर्वसमाज के बैनर तले राजधानी के भीमराव आंबेडकर चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता श्री नंद कुमार बघेल की गिरफ़्तारी को लेकर आंदोलन किया गया जिसमें नन्द कुमार बघेल को नि:शर्त रिहाई की मांग रखी गई। उक्त आंदोलन स्थल में उपस्थित जन समुदाय ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि माननीय नन्द कुमार बघेल ने हमेशा sc st obc एवम् अल्प संख्यकों के लिए उनके अधिकारों को दिलाने के लिए संघर्ष करते आए हैं।
उनके इस संघर्ष से मनुवादी चिढ से गए थे और उनका संघर्ष उन्हें रास नहीं आया। फलस्वरूप दबाव की राजनीति की चलते नंद कुमार बघेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जिसका हम विरोध करते हैं और नंद कुमार बघेल जी के नाम दर्ज एफआईआर निरस्त कर निशर्त छोड़े जाने के लिए आंदोलन किया गया : उमेश रगड़े।
No comments:
Post a Comment