बालोद जिला के अंदर थाना प्रभारीयो की थोक में अदला बदली

बालोद : जिला पुलिस विभाग में थाना प्रभारियों की अदला-बदली की खबर आते ही जिला के तमाम थाना एवं चौकी अंतर्गत के ग्रामीणों में खुशी की लहर है , नवपदस्थ बालोद पुलिस अधीक्षक श्री मान सदानंद , जिला में नवपदस्थापना उपरांत प्रदेश डी जी पी , डी एम अवस्थी ने प्रदेश स्तरीय कानून व्यवस्था समीक्षा बैठक के दौरान बालोद पुलिस अधीक्षक महोदय को जिला में संचालित अवैध सट्टा , शराब जुंआ एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने में नकाम रहने पर लताड़ लगाई थी , जबकि माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय जिला में नवपदस्थापना उपरांत कार्यभार संभाले थे।


आम जनता और सरकार के मध्य सामंजस्य स्थापित कर कानून व्यवस्था को भली-भांति संचालित करने की जिम्मेदारी सहित तमाम अपराधिक गतिविधियों सहित जिला के कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला के पुलिस अधीक्षक पर रहती है , लेकिन यह भी सत्य है , कि पुलिस विभाग में यदि कैप्टन नितीनियम के साथ चल कर काम राहा हो तो उसकी खातीरदारी और के मुकाबले कुछ ही रहती है ।