कोटवारों को जवाबदेही सुनिश्चित करने थाना परिसर में ली गई मीटिंग। - PRACHAND CHHATTISGARH

Thursday, July 15, 2021

कोटवारों को जवाबदेही सुनिश्चित करने थाना परिसर में ली गई मीटिंग।

बालोद। आज थाना गुण्डरदेही में पुलिस अधीक्षक बालोद श्री सदानंद कुमार के आदेश के परिपालन में थाना क्षेत्र के कोटवारों की थाना परिसर में मीटिंग ली गई। 


पुरानी कोटवारी प्रणाली को जीवंत रखने व ग्राम स्तर पर पुलिसिंग में कोटवारों को जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ,पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिये गए निर्देश को सभी कोटवारों को बताया गया।





No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad