गुण्डरदेही : अवैध शराब परिवहन करते 31 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त।

34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज बाजार चौक सिकोसा थाना की घटना।

बालोदघटना दिनांक 18.07.21 बाजार चौक सिकोसा थाना गुण्डरदेही की है, मुखबीर से सूचना मिला कि देशी शराब दुकान सिकोसा से एक व्यक्ति अधिक मात्रा में शराब रखकर ग्रे कलर के बैग में रखकर पैदल सिकोसा की ओर आ रहा है, सहायक उप निरीक्षक दुर्जन रावते को स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही हेतु सिकोसा भठ्ठी की ओर रवाना किया, सिकोसा भट्टी के पहले घेराबंदी कर रेड किये तो रेल्वे फाटक के पहले होटल के पास ग्राम सिकोसा में एक व्यक्ति ग्रे कलर के बैग में अधिक मात्रा में शराब रखकर पैदल आ रहा था... 


जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम मुरारी राम विश्वकर्मा पिता प्रभुराम विश्वकर्मा उम्र 43 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 04 जगन्नाथपुर, सांकरा ,थाना व जिला बालोद का रहने वाला बताया आरोपी मुरारी राम विश्वकर्मा पिता प्रभुराम विश्वकर्मा उम्र 43 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 04 जगन्नाथपुर सांकरा, थाना व जिला बालोद की तलाशी लिया गया। 


तलाशी पर आरोपी द्वारा रखे ग्रे कलर का बैग के अंदर 31 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 5.580 बल्क लीटर कीमती 2480/- रूपये मिला ,आरोपी मुरारी राम विश्वकर्मा को धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस तामील कर 31 पौवा देशी प्लेन शराब रखकर परिवहन करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही कर पाया । आरोपी मुरारी राम विश्वकर्मा के कब्जे से एक ग्रे कलर के बैग के अंदर में 31 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त की गई, अरोपी को धारा 34(2) आब0एक्ट *में गिरफ्तार कर रिमांड लिया गया है।

आरोपीमुरारी राम विश्वकर्मा पिता प्रभुराम विश्वकर्मा उम्र 43 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 04 जगन्नाथपुर सांकरा, थाना व जिला बालोद

जप्त संपत्ति : ग्रे कलर के बैग के अंदर में 31 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2480 रुपये।