दुकानदार छीना झपटी के मामले का आरोपी हुआ गिरफ्तार। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Wednesday, June 9, 2021

दुकानदार छीना झपटी के मामले का आरोपी हुआ गिरफ्तार।

 चैनगंज रोड़ इंटा फैक्ट्री के सामने गुण्डरदेही की घटना


सी सी टी वी फुटेज से हो सकी आरोपियों की पहचान व गिरफ़्तारी


गुण्डरदेही
 (बालोद)। थाना गुण्डरदेही में दिनांक 4 जून के 16:30 बजे चावड़ा इंटा फैक्टरी के सामने तीन अज्ञात दुपहिया वाहन सवार व्यक्तियों द्वारा रजौली थाना रंचिराई निवासी डोमेन्द्र सिन्हा पिता किसुन लाल सिन्हा 32 साल को रोककर उससे 6 हजार रुपये छीन लिए थे, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। घटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिंह मीणा के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी आर पोरते के मार्गदर्शन में घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपीगण की पता तलाश शुरू की गई। आरोपीगण अपनी बाइक से गुण्डरदेही से होकर भागे थे।

आरोपियों की पता तलाश के दौरान श्रीमान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश सिंन्हा के सतत मार्गदर्शन में धमतरी चौक व अर्जुन्दा चौक में लगे कैमरे को बारीकी से चेककर उसका फुटेज प्राप्त किया गया। फुटेज में आरोपी घटनाकारित कर राजनांदगांव अर्जुन्दा रोड की ओर भागते दिखाई दिए। आरोपियों की पता तलाश हेतु फुटेज जिला के सरहदी थानों एवम सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किये गए थे। जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान देवेंद्र कुमार ठाकुर, मोंटू एवम खोम निवासी बालोद के रूप में की गई।


आरोपी देवेंद्र को बालोद के जुर्री पारा उसके निवास पर दबिश देकर छीने रकम बरामद कर गिरफ्तार किया गया है, बाकी दो आरोपी घटना कर फरार है; जिनकी पता तलाश की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी में सहायक उप निरी, लोकेश्वर गञ्जीर, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र साहू, आरक्षक आकाश सोनी, आरक्षक दीनानाथ पाटिल, सुमित पटेल का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी -देवेंद्र कुमार ठाकुर पिता स्व रमेश ठाकुर उम्र 22 साल वार्ड नं 15 जुर्री पारा बालोद थाना – बालोद।



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad