राष्ट्रीय गौ-रक्षा वाहिनी युवा संगठन का त्रिलोक बाग जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष घोषित।

रायपुर। रविवार दिनांक 13/06/2021 को राष्ट्रीय संस्था राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी रायपुर जिला इकाई रायपुर राम नगर कर्मा चौक में गौ सेवा के लिए युवा संगठन का गठन किया गया है 


संस्था के राष्ट्रीय सचिव विक्रम प्रताप सिंह राष्ट्रीय मंत्री बिट्टू मिश्रा एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष संतोष तुरहटे की सहमति से रायपुर जिला अध्यक्ष श्री करण सुना जी के अध्यक्षता में गठन किया गया जिसमें अजित कुम्भार जी को रायपुर जिला प्रचार प्रसार मंत्री बनाया गाया एवं त्रिलोक बाग जी को रायपुर जिला कार्यकरणी अध्यक्ष चुना गया। 


जिसमें युवा पदाधिकारी करन धिवर, सुमित करवा, सन्नी छुरा, हरीश महानंद, देवराज सोना आदि उपस्थित थे। जितने भी युवा संगठन के नए पदाधिकारी नियुक्त हुए हैं उनको ढेरों सारी शुभकामनाएं आशा है कि आप अपने दायित्व को अच्छी तरह से निभाएंगे