वृक्षारोपण कर भूल जाते है वृक्षों को रोपने वाले नेता लोग।
गुरूर (बालोद)। साल के ज्यादातर दिनों में आपने यह अक्सर देखा होगा की ज्यादातर सरकारी कार्यक्रमों में हमारे नेताओं और अधिकारियों सहित समाज के जनप्रतिनिधियों के द्वारा आम जनता को पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण हेतू प्रोत्साहित करने के लिए वृक्षारोपण का कार्य सम्पूर्ण विधी विधान से किया जाता है, उस वक्त उस कार्यक्रम में शामिल लोगों को इनकी वृक्षों और पर्यावरण संरक्षण की बात और वृक्षों के प्रति स्नेह को देखकर उपस्थिति लोगों को सच में यह लगने लगता है कि, सच में एक वृक्ष दस पुत्र सामान।
जिला के गुरूर तहसीलदार गुरूर परमेश्वर मंडावी एवं गुण्डरदेही तहसीलदार अश्वन पुशाम ने अपनी अपनी तहसील क्षेत्रों की दौरा करते हुए आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि बेवजह हरे वृक्षों को ना काटे शासन वृक्षारोपण कार्य को बढ़ावा प्रदान कर रही है; अतः आम जनता शासन और प्रशासन के साथ मिलकर वृक्षारोपण कार्य करें। संजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने चिटौद स्थिति गोठान में किया वृक्षारोपण। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए आम जनता उत्साहित है।
No comments:
Post a Comment