सरपंच संघ की बैठक में विभिन्न मांगो को लेकर बनी सहमति शुक्रवार को कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Wednesday, June 16, 2021

सरपंच संघ की बैठक में विभिन्न मांगो को लेकर बनी सहमति शुक्रवार को कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन।

कुनकुरी (जशपुर)। सरपंच संघ कुनकुरी की बैठक सम्पन्न, रेत उत्खनन पर रॉयल्टी, गोठनो में15 वे वित की राशि खर्चा न करने और पीडीएस संचालक में पंचायत की सहमति पर हुई चर्चा,, शुक्रवार को सरपंच सचिव संघ कुनकुरी कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन


जशपुर जिले के कुनकुरी सरपंच एवं सचिव संघ की बैठक आज कुनकुरी के जनपद पंचायत के सभागार में हुई और कुछ विषय पर चर्चा कर एक सहमति बनाई और कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंप अपनी मांग शुक्रवार को करने का निर्णय लिया गया जिसमे मुख्य  मांग :-

1. समस्त ग्राम पंचायतों में पूर्व से संचालित पी.डी.एस. दुकान का संचालन चल रहा है। उक्त पी. डी. एस. दुकान का संचालन अन्य समूह या समिति को पूर्व सूचना एवं ग्राम पंचायतों से बिना सलाह के संचालन का बदलाव किया जा रहा है। जो उचित नहीं है। हम सभी के सरपंच बैठक कर हमारे अध्यक्ष के समक्ष यह निर्णय लिए लिया गया है कि ग्राम पंचायत जिसे पी.डी.एस. संचालन में उपयुक्त समझे उसपी.डी.एस.का संचालन कराया जायेगा।

2. 15 वें वित्त राशि का उपयोग ग्राम सभा के माध्यम से प्राप्त मांग आधारित जी. पी.डी.पी. कार्य योजना के तहत शासन द्वारा निर्धारित प्राथमिकता वाले कार्यों में किया जावेगा। अतः ग्राम पंचायत को प्राप्त राशि का उपयोग गोठान के कार्यों में नहीं किया जावेगा।

दीपक वर्मा पत्रकार 

3. गोठान के कार्य हेतु अन्य किसी मद से राशि उपलब्ध कराई जावे।  माननीय से निवेदन है कि रेत उत्खनन हेतु ग्राम पंचायतों को रायल्टी प्राप्त करने का अधिकार प्रदान करें। जिससे राजस्व की प्राप्ति होगी। रायल्टी प्राप्त करने का एक मात्र ग्राम पंचायतों का ही अधिकार रहे 

कुलदीप मिंज सरपंच संघ अध्यक्ष संकेत साय सरपंच तमसिंघा के साथ पूरे ब्लाक के सरपंच बैठक में उपस्थित रहे। 



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad