मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ माकपा और जन संगठन 26 को करेंगे पूरे प्रदेश में प्रदर्शन - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Thursday, June 24, 2021

मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ माकपा और जन संगठन 26 को करेंगे पूरे प्रदेश में प्रदर्शन

वामपंथी पार्टियों के देशव्यापी अभियान के तहत मोदी सरकार की मजदूर और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ तथा कोरोना महामारी के दौर में आम जनता को राहत देने की मांग पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और उसके जन संगठन 26 जून को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेंगे। माकपा ने मजदूरों और किसानों के देशव्यापी आंदोलन के साथ भी एकजुटता जताई है और तीन कृषि विरोधी कानूनों और चार मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं को वापस लेने की मांग की है। 


रायपुर
। आज यहां जारी एक बयान में माकपा राज्य सचिव संजय पराते ने कहा कि मोदी राज के अघोषित आपातकाल में आम जनता लोकतंत्र और संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही है, क्योंकि बहुमत के बल पर आज संविधान की मूल भावना और धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय और आर्थिक समानता के लक्ष्यों से खिलवाड़ किया जा रहा है। हमारे देश की स्वतंत्र अर्थव्यवस्था को देशी-विदेशी कॉरपोरेटों के हाथ में सौंपा जा रहा है। किसान विरोधी कृषि कानूनों और मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं को संवैधानिक प्रावधानों को तोड़-मरोड़कर पारित कराया गया है। यह सरकार अपने चुनावी वादे के अनुसार सी-2 लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य तक किसानों को देने के लिए तैयार नहीं है।

माकपा नेता ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और खाद्यान्न को आवश्यक वस्तुओं की सूची से बाहर करने के कारण महंगाई ने पिछले 25 सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिया है और लोगों का पेट भरना मुश्किल हो गया है। कोरोना महामारी के कारण करोड़ों लोगों को अपनी आजीविका से हाथ धोना पड़ा है, गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले लोगों की संख्या दुगुनी हो गई है और चार लाख लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बावजूद यह सरकार इस संकट को आपदा मानकर अपने देश के नागरिकों को राहत देने के लिए तैयार नहीं है। उसने कोरोना मौतों से पीड़ित परिवार को कानून के अनुसार चार लाख रुपये मुआवजा देने से इंकार कर दिया है, गरीब परिवारों को राशन किट देने के लिए तैयार नहीं है और न ही उन्हें कोई आर्थिक मदद दे रही है। वास्तव में यह स्वतंत्र भारत की सबसे संवेदनहीन सरकार है।

संजय पराते सचिव, माकपा, छग
sanjay parate

पराते ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कल 26 जून को पूरे प्रदेश में माकपा और जन संगठन मिलकर इन नीतियों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेंगे और महंगाई को कम करने तथा कोरोना प्रभावित परिवारों को बड़े पैमाने पर राहत देने की मांग करेंगे। माकपा ने कल विभिन्न किसान संगठनों व मोर्चों द्वारा आयोजित किये जा रहे प्रतीकात्मक राजभवन मार्च का भी स्वागत व समर्थन किया है और मजदूरों व किसानों के आंदोलन के साथ एकजुटता जाहिर की है। माकपा ने आशा व्यक्त की हसि कि आने वाले दिनों में इस संघर्ष को और मजबूत किया जाएगा।



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad