छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के द्वारा ऑनलाइन योग प्रतियोगिता का आयोजन - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Tuesday, June 15, 2021

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के द्वारा ऑनलाइन योग प्रतियोगिता का आयोजन

जशपुर। 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के आह्वान एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के निर्देशन पर वैश्विक कोरोना महामारी से निपटने प्रदेश के नागरिकों में रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने योग व आयुर्वेद को जीवनशैली में शामिल करने के उद्देश्य से प्रतीकात्मक ऑनलाइन योग प्रतियोगिता का आयोजन वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान के सहयोग से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ द्वारा लगातार दूसरे वर्ष कराया जा रहा है। 


खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन एवं दिव्यानी सिया जिला अध्यक्ष कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल जशपुर ने जानकारी देते हुए बतलाया कि प्रतिभागियों को प्रज्ञा योग, अष्टांगा विन्यासा एवं सूर्य नमस्कार में से कोई भी 2 को अधिकतम 1 मिनट का वीडियो नाम व शहर के नाम के साथ 7771001701 मोबाइल नम्बर पर 15-18 जून तक व्हाट्सएप करना है, चयनित वीडियो को छत्तीसगढ़ खेल महासंघ के फेसबुक पेज सहित विभिन्न शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक किया जायेगा।
दीपक वर्मा, पत्रकार 



कार्यक्रम की संयोजिका योगज्योति साहू एवं समन्वयक सुश्री अन्नपूर्णा टिकरिहा ने बतलाया कि परफॉर्मेन्स के 80% व जनता से राय लेकर 20% अंक प्रदान किए जाएंगे। ​21 जून को शीर्ष 10 विजेताओं व अन्य चयनित 100 नामों की घोषणा के साथ प्रमाणपत्र व पुरस्कार वितरण राजीव भवन, शंकर नगर, रायपुर में कराया जायेगा।



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad