निर्धन कन्या विवाह मे 10200रु नगद राशि देकर सहयोग प्रदान किया गया - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Saturday, June 26, 2021

निर्धन कन्या विवाह मे 10200रु नगद राशि देकर सहयोग प्रदान किया गया

पाटन (दुर्ग)। असोगा गांव की एक निर्धन परिवार गोदावरी साहू की दो लड़की के शादी मे कोरोना काल के चलते व उनके आर्थिक स्थिति को भांपते हुए उनके शादी में मदद करने के लिए बहुजन समाज पार्टी के जिला महासचिव राजेंद्र बघेल के प्रयास से 10200रु की नगद राशि देकर मदद की गई है। 


आपको बता दे की गोदावरी साहू के पति का 10 वर्ष पुर्व निधन हो गया था 4 लडकियो का परवरिश व पढ़ाई लिखाई बड़े ही मुश्किल से कर पाई है अब शादी के परेशानी को देखते हुवे इन परिवार को एक छोटा सा मदद दिया गया है। 


मदद करने वालो मे राजेन्द्र बघेल के अतिरिक्त देवेश वर्मा वर्मा गोट फ़ार्म रायपुर आयुष गोट फ़ार्म कुम्हारि शशी भुसन माँ भवानी गोट फ़ार्म अजमेर (राजस्थान)से स्याम लाल चावला लक्की गोट फ़ार्म अजमेर से घनश्याम चावला व कवि ओम प्रकाश चंदेल अवसर के तरफ से सहयोग राशि दी गई है इस मौके पर ग्राम असोगा के पंच गण अश्वनी साहू, पुस्पा साहू, भेस कुमारी साहू, धनेश्वरि कुर्रे, फुल बासन टंडन के साथ महिला कमांडो टीम की साहीदा बेगम, ममता साहू, केशर आदि उपस्थित रहे। 



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad