दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश के जुड़वाँ शहर The twin city दुर्ग-भिलाई में 13 साल की एक बच्ची के साथ Gang rape सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। घटना दिनांक 25 फरवरी की बताई जा रही है। जब नाबालिग बच्ची नहाने के लिए खदान में गयी हुई थी, उस दौरान बच्ची के परिचित लड़के ने उसे अपने घर पर बुलााया और वहां पहले से मौजूद पांच अन्य आरोपियों के साथ मिलकर दुष्कर्म वारदात को अंजाम दिया।
अमित मंडावी संवाददाता |
पुलिस को पूछताछ में पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि गुरुवार के दिन वह दोपहर में घर के पास स्थित खदान में नहाने के लिए जा रही थी कि पास ही रहने वाले परिचित के एक 16 वर्षीय लड़के ने उससे कहा कि घर में झाडू लगानी है। जान पहचान होने की वजह से वह उसके घर पर झाडू लगाने के लिए चली गई। वह घर में जैसे ही अंदर घुसी देखा कि वहां आरोपी अंकल राजकुमार यादव (34 वर्ष) और 5 अन्य किशोर भी, बैठे हुए थे। परिचय के लड़के ने घर का दरवाजा बंद कर दिया, और राजकुमार अंकल ने उसे पकड़कर उसका मुंह दबा दिया। इसके बाद पांचों नाबलिगों ने मिलकर उसके कपड़े उतारे। पहले अंकल राजकुमार ने उसे जमीन पर पटक दिया और उसके साथ बलात्कार किया। फिर तीन नाबालिगों ने बारी-बारी से बलात्कार किया। दो नाबालिग उसका हाथ पकड़ कर उसकी शरीर से खेलते रहे।
पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध