उदन्ती सीतानदी टाईगर रिजर्व कार्यालय में फर्जीवाड़ा। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Thursday, October 29, 2020

उदन्ती सीतानदी टाईगर रिजर्व कार्यालय में फर्जीवाड़ा।

कूटरचना कर फर्जी देयक तैयार करने का मामला आया सामने : कार्यवाही के आदेश।

गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व कार्यालय में एक लाख रुपये के गबन किये जाने का मामला पहले ही सामने आ चुका था , अब इस मामले में मुख्य वन सरंक्षक रायपुर वृत्त रायपुर द्वारा कार्यवाही किये जाने के आदेश की जानकारी मिली है। मामला मेडिकल बिल की राशि में कूटरचना किये जाने को लेकर है। इस मामले में शिकायत की गई थी कि कार्यालय के लिपिक आई एस जगतवंशी तत्कालीन स्थापना प्रभारी तथा उनके सहायक कमल किशोर साहू दैनिक वेतन भोगी द्वारा जानबूझकर 264502 रुपयों का फर्जी देयक तैयार कर कोषालय से पारित कराया गया। 

विदित हो कि जिले के सीतानदी उदंती टाईगर रिजर्व कार्यालय में वाहन चालक वेंकट रॉव के निधन के बाद मिलने वाली चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि मे हेर फेर करते हुए विभागीय कर्मचारियों द्वारा एक लाख रुपये की राशि गबन किये जाने की पूरी तैयारी कर ली गई थी , राशि का आहरण भी किया जा चुका था किंतु बाद में जब भेद खुलने लगा तब संभवतः राशि वापस की गई और मामले में लीपापोती के उद्देश्य से इसे लिपिकीय त्रुटि बताया जाने लगा। 


दो के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश 

एक जानकारी के अनुसार इस मामले में की गई शिकायत के बाद पिछले वर्ष मार्च महीने में कार्यालीन जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसके अनुसार शिकायत सत्य पाई गई थी। किन्तु मामले में लीपापोती करने के मकसद से इसे लिपिकीय त्रुटि वश अधिक भुगतान किया जाना लेख किया गया था, साथ ही उप निदेशक टाईगर रिजर्व द्वारा ये भी उल्लेखित किया गया था कि सिविल सर्जन गरियाबंद द्वारा पारित बिल में राशि दो जगहों पर अलग अलग अंकित होने के कारण लिपिकीय त्रुटि हुई है। जबकि सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक द्वारा जारी चिकित्सकीय बिल प्रमाण पत्र के परीक्षण से स्पष्ट हुआ कि प्रमाण पत्र में साफ तौर पर पारित योग्य कूल राशि अंको में 164502 रु शब्दों में एक लाख चौसठ हजार पांच सौ दो रु अंकित है। इससे साफ जाहिर होता है कि लिपिक आई एस जगतवंशी तत्कालीन स्थापना प्रभारी तथा उनके सहायक कमल किशोर साहू दैवेभो द्वारा जानबूझकर कूट रचनाकर 164502 रु की राशि को 264502 रु कर दिया गया , और राशि कोषालय से पारित कराई गई। 

इस पूरे मामले में कार्यालय मुख्य वन संरक्षक रायपुर वृत्त रायपुर द्वारा जारी आदेश दिनांक 9अक्टूबर 20 के अनुसार फर्जी देयक तैयार कर कोषालय से पारित कराये जाने के लिये तत्कालीन स्थापना प्रभारी आईएस जगतपाल लेखापाल कार्यालय उप निदेशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद के विरुद्ध आरोप पत्र प्रारूप इस कार्यालय को 16 अकटुबर तक प्रस्तुत करने एवं कमल किशोर साहू दैवेभो को तत्काल कार्य से पृथक करते हुऐ जानकारी इस कार्यालय को प्रेषित करने का लेख किया गया है।

जिला प्रतिनिधी 


No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad