मालगांव घटना में सम्मिलित दो अन्य लोगों की हुई पहचान

गरियाबंद। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम मालगांव में 26 अक्टूबर को हुई सड़क दुर्घटना के संबंध में जिला प्रशासन और मालगांव के पंचायत प्रतिनिधि तथा ग्रामीणों के बीच आज बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर  छतर सिंह डेहरे ने संवेदनशीलता के साथ ग्रामीणों की बात सुनते हुए उनकी मांगों पर उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है। जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने तहसीलदार,पुलिस एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी को घटना के संबंध में आज ही विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने कहा कि उनके द्वारा इस घटना को विशेष प्रकरण मानते हुए शासन को मुआवजा राशि बढ़ाने, इलाज निःशुल्क कराने तथा आवश्यकता पड़ने पर उच्च अस्पताल में उपचार कराने एवं मृत बच्चे के परिवार को रोजगार दिलाने की अनुशंसा करेंगे। 


कलेक्टर डेहरे ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जिला प्रशासन संवेदनशीलता के साथ त्वरित, न्यायसंगत और उचित कार्यवाही कर रही है। बैठक में पुलिस अधीक्षक बी.आर पटेल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन घटना के संज्ञान में आते ही कार्यवाही शुरू कर दी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पहली बार सड़क दुर्घटना में धारा-302 एवं 307 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। 

उन्होंने ग्रामीणों से किसी भी घटना होने पर स्वयं के मोबाईल पर सूचना देने का आग्रह भी किया, साथ ही ग्राम रक्षा समिति और महिला कमांडो टीम गठित करने के सुझाव भी दिये। बैठक में अपर कलेक्टर जे.आर.चैरसिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी ग्रामीणों को दी। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को मंगलवार की सुबह ही गिरफ्तार कर लिया गया था। शेष दो आरोपियों की पहचान कर ली गई है और पुलिस उसे जल्द ही पकड़ लेगी। उन्होंने कहा कि घटना का बारिकी से विवेचना किया जा रहा है ताकि दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जा सके। 


तहसीलदार राकेश साहू ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित सहायता राशि के अनुरूप मृतक के परिजन को 25 हजार रूपये एवं घटना में घायल हुए चार लोगों को दस-दस हजार रूपये की त्वरित सहायता दी गई है। शेष सात घायलों को भी सहायता राशि जल्द ही दी जायेगी। इसके पूर्व ग्राम मालगांव के जनपद सदस्य मो. शफीक खान,सरपंच श्रीमती पार्वती ध्रुव, उपसरपंच मो. हफीज खान, ग्राम अध्यक्ष सालिक राम निषाद वरिष्ठ ग्रामीण विजय टांक, जगमोहन नेताम, कालूराम निषाद,श्रीमती देवकुंवर, रेखूराम निषाद, जनकराम सिन्हा एवं पीड़ित परिवार द्वारा घटना के संबंध में जानकारी देकर उचित कार्यवाही, सहायता और निःशुल्क ईलाज की मांग की गई। बैठक के पश्चात ग्रामीणों ने जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही पर संतुष्टि व्यक्त किये है।



जुड़े हमारे Whatsapp Group से