बालोद : वोडाफोन-आईडिया कंपनी का पीओएस विक्रेता 142 फर्जी सिम जारी करने के मामले में गिरफ्तार
दिनांक – 10 दिसम्बर 2025, बालोद।
वोडाफोन-आईडिया कंपनी के पीओएस विक्रेता ईश्वर गजेन्द्र को बालोद पुलिस ने 142 फर्जी सिम जारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी कंपनी द्वारा दिए गए टारगेट को पूरा करने के लिए उपभोक्ताओं की जानकारी के बिना उनके बायोमेट्रिक का दुरुपयोग कर फर्जी सिम जारी करता था।
कैसे हुआ मामला उजागर
सायबर सेल बालोद द्वारा जांच के दौरान यह सामने आया कि जुलाई 2024 से अगस्त 2024 के बीच POS ID– 7440204196 से बड़ी संख्या में फर्जी तरीके से सिम कार्ड एक्टिवेट किए गए।
जांच में 142 उपभोक्ताओं ने यह पुष्टि की कि उनके नाम पर अतिरिक्त सिम जारी होने की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी।
बायोमेट्रिक का गलत उपयोग
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि—
कंपनी का टारगेट पूरा करने के लिए वह अपने साथी के साथ मिलकर बायोमेट्रिक आधार फेश एप का दुरुपयोग करता था।
जियो की सिम बेचने के दौरान ग्राहकों का Face ID वोडाफोन-आईडिया की अतिरिक्त सिम जारी करने में भी उपयोग कर लेता था।
उपभोक्ता के नाम पर जारी की गई अतिरिक्त सिम को एक बार कॉल एक्टिवेट करने के बाद तोड़ दिया जाता था।
प्रकरण दर्ज
मामले में अपराध क्रमांक 531/2025, धारा—
318(4) बीएनएस
42(3)(म्) दूरसंचार अधिनियम 2023
के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
न्यायिक रिमांड
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जिला जेल बालोद भेज दिया गया।
आरोपी का विवरण
नाम: ईश्वर गजेन्द्र
पिता: गैंदलाल गजेन्द्र
उम्र: 26 वर्ष
पता: ग्राम निपानी, थाना व जिला बालोद (छत्तीसगढ़)





No comments:
Post a Comment