रायपुर। त्योहारों का दौर थम गया है - दिवाली की रोशनी मंद पड़ चुकी है, राज्योत्सव समारोह पूरे हो चुके हैं और वीवीआईपी दौरों का सिलसिला भी खत्म हुआ। अब गृह विभाग फिर से सक्रिय हो गया है।
सूत्रों के अनुसार, छत्तीसगढ़ पुलिस में तबादलों की एक नई सूची जल्द जारी की जा सकती है। इस बार यह प्रक्रिया सबसे पहले रिज़र्व इंस्पेक्टर (आरआई) कैडर से शुरू होने की संभावना है, जिसके बाद राज्य पुलिस सेवा (रापुसे) के अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे।
सूत्रों का कहना है कि फाइल पुलिस मुख्यालय (PHQ) और गृह विभाग के बीच अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
संभावित आरआई तबादले (सूत्रों के अनुसार):
- आरआई सोनू वर्मा – नारायणपुर से बिलासपुर
- आरआई भूपेन्द्र गुप्ता – बिलासपुर से जगदलपुर
- आरआई अभिजीत भदौरिया – जगदलपुर से रायपुर
डीएसपी कैडर तबादले (विचाराधीन):
- डीएसपी मनीशंकर चंद्रा – एसबी पीएचक्यू से रायपुर पुलिस लाइन
- डीएसपी निलेश द्विवेदी – रायपुर पुलिस लाइन से एसबी पीएचक्यू
सूत्रों के मुताबिक ये तबादले पोस्ट-फेस्टिव एडमिनिस्ट्रेटिव रिफ्रेश का हिस्सा हैं, जिनका उद्देश्य फील्ड स्तर पर नई ऊर्जा और कमान स्थापित करना है। इसके बाद रापुसे और आईपीएस कैडर के तबादले लिए जाएंगे, जो त्योहारों और वीवीआईपी कार्यक्रमों के कारण टल गए थे। संभावना है कि यह बड़ी तबादला सूची दिसंबर के अंतिम सप्ताह या जनवरी 2026 के शुरुआती दिनों में जारी की जा सकती है।
(इनपुट: पुलिस मुख्यालय एवं गृह विभाग के विश्वसनीय सूत्र)
अस्वीकरण : फाइल अंतिम मंजूरी की प्रक्रिया में है, इसलिए अंतिम क्षणों में बदलाव या विलंब से इनकार नहीं किया जा सकता।









No comments:
Post a Comment