BALODA BAZAR : कूटरचित रिकॉर्ड तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Saturday, March 1, 2025

BALODA BAZAR : कूटरचित रिकॉर्ड तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

आरोपी द्वारा धान उपार्जन केंद्र रिकोकला में उपलब्ध रिकॉर्ड में गड़बड़ी कर दिया गया धोखाधड़ी की घटना को अंजाम

BALODA BAZAR : प्रार्थी माधव लाल नायक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा बया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी अमृतलाल पटेल एवं एक अन्य आरोपी द्वारा धान उपार्जन केंद्र रिकोकला में धान खरीदी में गड़बड़ी किया गया है। की सूचना पर एसडीएम गिरोधपुरी एवं तहसीलदार सोनाखान द्वारा जांच किया गया जिसमें धान खरीदी के रजिस्टर, धान आवक-जावक रजिस्टर आदि में फेरबदल कर आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी करना पाया गया। 


आरोपियों द्वारा छल करने के प्रयोजन से अतिरिक्त लाभ लेने के लिए कूट रचना कर अपने हिसाब से दस्तावेज तैयार किया गया तथा उक्त कूटरचित रिकॉर्ड को तैयार कर असल रिकॉर्ड के रूप में प्रस्तुत किया गया। रिकॉर्ड के अनुसार समिति में कुल 16064 नग धान बोरी वजन 6425.60 क्विंटल होने का रिकॉर्ड मिला तथा रिकॉर्ड अनुसार फड में मौजूद धान बोरी का गिनती कराया गया, जिसमें गिनती कराने बाद 10093 नग धान बोरी वजन 4037.20 क्विंटल होना पाया गया। अर्थात् 5971 नग धान बोरी वजन 2388.40 क्विंटल कीमती ₹74,04,040 कम धान होना पाया गया।

रिपोर्ट पर थाना राजादेवरी में अपराध क्रमांक 11/2025 धारा 316(5), 3(5),336(2), 336(3),340(2), 318(2),238 बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। कि प्रकरण में थाना राजादेवरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अमृत लाल पटेल को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए धान उत्पादन केंद्र रीकोकला में उपलब्ध रिकॉर्ड में कूटरचना कर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 01.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad