MCB : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोट देने उमड़ा ग्रामीण भारत - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Monday, February 17, 2025

MCB : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोट देने उमड़ा ग्रामीण भारत

मेरा वोट मेरा अधिकार को दृष्टांत किए श्याम बिहारी जायसवाल
सुघर छत्तीसगढ़, सुघर विधानसभा और सुघर गांव का निर्माण करेंगे आज गांव के देवतुल्य मतदाता।


MCB
/चिरमिरी/खड़गवां/मनेंद्रगढ़ : खड़गवां में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 का मतदान हुआ। सुबह के 11 बजे तक ही बड़ी संख्या में मतदान करने गांव के आम नागरिक पोलिंग बूथ तक पहुंचे। 11 बजे तक ही कुल 32.96 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें पुरुष वर्ग ने 32.59 प्रतिशत और महिला वर्ग ने 33.32 प्रतिशत मतदान किया। 

ज्ञात हो कि नगरीय निकाय 2025 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपने निवास में जिला पंचायत क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों से चुनाव के संबंध में ग्रामीणों से  बातचीत और जनसंपर्क कर  भाजपा को जिला पंचायत समेत जनपद और ग्राम पंचायतों में कमल खिलाने की अपील की। दरअसल चुनाव में मिले अल्प समय के बावजूद श्री बिहारी ग्राम पंचायतों में ताबड़तोड़ दौरा कर प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने अपील करते नजर आए। 

इसी क्रम में ग्राम पंचायत रतनपुर से दौरा कार्यक्रम की शुरुआत की। खड़गवां जनपद के ग्राम रतनपुर के बैगा पारा, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 खड़गवां, ग्राम पंचायत पोड़ीडीह, ग्राम पंचायत पैनारी, ग्राम पंचायत मेंड्रा, ग्राम पंचायत कोड़ा और ग्राम पंचायत बेलबहरा पहुंचे और ग्राम वासियों से उनका कुशलक्षेम पूछते हुए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की थी।

स्वास्थ्य मंत्री ने किया मतदान

पहले मतदान फिर कोई काम को साकार करते हुए स्थानीय विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने अमूल्य मत का प्रयोग कर वोट दिया। इस अवसर पर श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है, अपने मत का प्रयोग कर हम एक ऐसी सरकार चुनते है जो देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाता है। 


मतदान करने से पूर्व हमें किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए अन्यथा हमारा एक वोट ऐसी जगह चला जाता है जो बाद में हमारे लिए चिंता का कारण बनता है इसलिए अपने अमूल्य वोट का प्रयोग आप सब जरूर करे और एक स्वच्छ, ईमानदार, आपके सुख दुख में खड़ा रहने वाले जनप्रतिनिधि का चयन करे।

गृह ग्राम रतनपुर में परिवार संग सेल्फी

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल  अपने परिवार संग ग्रामीण भारत की सरकार बनाने के लिए निज निवास से  मतदान करने खड़गवां के ग्राम पंचायत रतनपुर के शासकीय प्राथमिक शाला मतदान केंद्र पहुंचे। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ उनकी धर्म पत्नी श्रीमती कांति जायसवाल, बड़े भाई परमानंद जायसवाल, मां श्रीमती चंद्रवती जायसवाल जी, पुत्री सुश्री कंचन जायसवाल भी मौजूद रही। 

इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों द्वारा अपने अमूल्य मत और अधिकार का प्रयोग किया गया तत्पश्चात परिवार संग सेल्फी लेकर मेरा मत मेरा अधिकार को मंत्री और उनका पूरा परिवार दृष्टांत किए।

शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन है चुस्त

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत विकासखंड खड़गवां में आज ग्रामीण अपने  मतदान का प्रयोग किए इसके लिए दलों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना एक दिन पूर्व ही कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार 24 बसों और 1 बोलेरो वाहन के माध्यम से इन दलों को निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी हेतु रवाना किया गया। 

इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, वाहन व्यवस्था नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी की उपस्थिति रही। मतदान प्रक्रिया को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल, राजस्व विभाग एवं पंचायत विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) ने 17 फरवरी को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता तैयारियों का निरीक्षण किया। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

मतदान के बाद बोले मंत्री

आज का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के चयन का चुनाव है। हमारी माता बहने यह भलीभांति जानती है कि उन्हें कैसा जनप्रतिनिधि चाहिए, हमारी माता बहनों ने साय सरकार के 13 महीनों के कार्यकाल को भी देखा है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार ने चुनाव में जो जो वायदे किए थे उसे पूरा करने में कोई कसर नहीं की है। माता, बहनों से किया हमने वायदा निभाया है, किसानों को धान के एक एक दाना का मूल्य दिया है। आज किसान खुश है। महिलाएं अपने पैरों में खड़ा हो रही है। 

प्रदेश के 10 नगर निगमों में शहर की आम जनता ने भरोसा जताया और 10 के 10 नगर निगमों में कांग्रेस का सफाया कर भाजपा का कमल खिलाया है। निगम 2025 के चुनाव में मिला जनादेश इस बात का सूचक है कि सरकार के कामों से आम जन जीवन खुशहाल हुआ है और अब शहर की जनता भी शहर सरकार को ट्रिपल इंजन के रूप में भाजपा के झोली में डाला है और अब 2025 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान हो रहा है आप देखेंगे कि प्रदेश के निगमों की तरह ही जिला पंचायत, जनपद और ग्राम पंचायतों में भाजपा की ऐतिहासिक विजय होगी और हम सब मिलकर नए छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर ले जाकर सुघर छत्तीसगढ़, सुघर विधानसभा और सुघर गांव का निर्माण करेंगे।


योगेन्द्र प्रताप सिंह 


 

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad