BALOD : पावर लिफ्टिंग कॉम्पिटिशन में गुरुर के बच्चों ने मारी बाजी। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Saturday, February 8, 2025

BALOD : पावर लिफ्टिंग कॉम्पिटिशन में गुरुर के बच्चों ने मारी बाजी।

गुरुर (BALOD) : 1 एवं 2 फ़रवरी 2025 को बालोद में 26वॉ राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट पावर लिफ्टर एशोसियेशन के द्वारा किया गया था। जिसमें हमर जिम गुरूर के खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें 

  1. रिशभ तालान _गोल्ड मेडल 
  2. निहाल उइके _सिल्वर मेडल 
  3. दुर्गेश कुमार_ ब्रॉन्ज मेडल

ने वेट केटेगिरी हासिल किया है। इस जीत का श्रेय बच्चों की मेहनत और उनके कोच एवं ट्रेनर किरण पोटई को जाता है, हमर जिम गुरूर लगातार क्षेत्र के बच्चों को खेल और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रोत्साहित कर रही है।


पिछले वर्ष भी कुछ बच्चों ने नेशन गेम में हिस्सा लिया था और मेडल भी प्राप्त किया था, हमर जिम के संचालक श्री सचिन मिश्रा जी का कहना है, हम ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को अच्छे स्वास्थ्य और खेल के प्रति जागरूक करना चाहते है और ज्यादा से ज्यादा जिम का लाभ लोगों को देना चाहते हैं।

ग्रामीण इलाकों के बच्चे भी अब ले रहे रुचि क्योकि गुरुर मुख्यालय में जिम सेंटर के खुलने से आसपास के गाँवो से बच्चे भी कर रहे है ज्वाईन।


अमित मंडावी
संवाददाता


No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad