BALOD : भूतपूर्व सैनिक की पत्नी अनिता साहू सरपंच पद की दावेदारी करते हुए नामांकन किया दाखिल।

अनिता साहू

गुरुर
(बालोद) जिला गुरुर विकास खण्ड के अंतिम छोर में बसे ग्राम बागतराई में सरपंच पद के लिए भूतपूर्व सैनिक की पत्नी अनिता साहू भी उतरे मैदान पर प्रत्याशी ने कहा कि जिस तरह मेरे पति भुनेश्वर साहू को देश की सेवा करने का सौभाग्य मिला, उसी तरह ग्राम पंचायत की जनता की हर छोटी बड़ी समस्या को ध्यान में रखते हुए गाँव का चहुंमुखी विकास कर जैसे पेयजल की सुविधा, 

गलियों में स्वच्छता, सीसी रोड, नालियों का निर्माण कर मूलभूत सुविधाओं का जमीनी धरातल पर सुचारू रूप से क्रियान्वयन कर सेवा करने का मौका अगर मिलता है तो अपने नैतिक दायित्व की जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाने का वादा ग्रामीणों से किया है। सरपंच प्रत्याशी अनिता साहू अपने पूरे समर्थकों के साथ ग्राम पंचायत फागुंदाह नामांकन केंद्र पहूँचकर नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है।

अमीत मंडावी