MCB : जिला स्तरीय युवा संसद का सफल आयोजन: लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने की पहल - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Monday, January 27, 2025

MCB : जिला स्तरीय युवा संसद का सफल आयोजन: लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने की पहल

 MCB कोरिया। जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन आज शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर में भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर श्री दीनदयाल मंडावी थे, जबकि अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथियों में सहायक संचालक शिक्षा श्री प्रकाश तिवारी, जिला खेल अधिकारी श्री एम. आर. भगत, प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी श्री अमृतलाल गुप्ता, और सेजेस प्राचार्य श्री अभय शर्मा उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। अतिथियों का स्वागत एवं परिचय के पश्चात युवा संसद की कार्यवाही प्रारंभ हुई। इसमें सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया और मंत्रिमंडल के सदस्यों का परिचय कराया गया। समसामयिक मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस लगभग 40 मिनट तक चली, जिसमें युवा प्रतिभागियों ने संसदीय प्रक्रिया का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा, "युवा संसद का उद्देश्य लोकतंत्र को मजबूत करना, अनुशासन और सहनशीलता जैसे गुणों का विकास करना है। यह युवाओं को संसदीय प्रक्रियाओं की जानकारी देकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करता है।" उन्होंने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए।

मंचासीन अतिथियों ने सदन की कार्यवाही की सराहना करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन श्री आर. एल. गौतम ने किया।

इस अवसर पर शिक्षकों और अभिभावकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। प्रमुख रूप से श्रीमती सी. सिंह, श्री पी. सिंह, श्रीमती जिज्ञासा दुबे, श्रीमती अनुराधा सोनपाकर, श्री ए. शर्मा, और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय गीत के साथ युवा संसद की कार्यवाही का समापन हुआ। इस आयोजन ने प्रतिभागियों को लोकतंत्र और संसदीय प्रक्रियाओं की गहरी समझ प्रदान की।
योगेन्द्र प्रताप सिंह 



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad