RAIPUR : श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल मे हर्षोल्लास से मनाया गया 76वा गणतंत्र दिवस। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Sunday, January 26, 2025

RAIPUR : श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल मे हर्षोल्लास से मनाया गया 76वा गणतंत्र दिवस।

 RAIPUR : रायपुर की वीआईपी रोड स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल मे 76वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। 

गणतंत्र दिवस पर उपस्थित मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेविका मेघा तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसमें एजीएम चैतन्य टेक्नो स्कूल सतीश मावलिया, रीजनल इंचार्ज कट्टा साई कुमार, प्रिसिंपल नर्मदा पंडा गणमान्य अतिथि एवम सभी शिक्षक उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में मेघा तिवारी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर ही अपनी देशभक्ति को जाग्रत न करे, रोज अपने देश के लिए देशभक्ति की भावना जागृत रखें। हम बड़े - बड़े कार्यो से ही नहीं,  छोटे-छोटे कार्यों के प्रयास से भी हम देश में क्रांति ला सकते हैं ये हमारे देश के शहीदों के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि होगी।

देश के लिए छोटे-छोटे कार्य करते रहें एवं छोटे - छोटे कार्यो से देश को आगे बढाते  रहे। इस कार्यकर्म में छात्रो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं  शिक्षाकाओ ने राष्ट्रीय गीत से इस अवसर पर समा बंधा।

मेघा तिवारी की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad