KORIA : सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज करेंगे ध्वजारोहण - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Friday, January 24, 2025

KORIA : सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज करेंगे ध्वजारोहण

कोरिया। गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के मिनी स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन होगा। 


इस कार्यक्रम में सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस दौरान वे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के संदेश का वाचन भी करेंगे।


कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों, सरकारी विभागों और संस्थानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। झांकियों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।

निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि झांकियों में राजनीतिक प्रतिनिधियों के चित्र नहीं लगाए जाएंगे न ही कोई नई घोषणा की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजनीतिक प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा। सभी समारोहों में आदर्श आचरण संहिता का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं।

जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। जिला प्रशासन ने आम जनता से इस राष्ट्रीय पर्व को पूरे हर्षोल्लास और अनुशासन के साथ मनाने की अपील की है। 

योगेन्द्र प्रताप सिंह

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad