BALOD : शासकीय हाई स्कूल फागुंदाह में वार्षिक उत्सव,बालदिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Friday, November 15, 2024

BALOD : शासकीय हाई स्कूल फागुंदाह में वार्षिक उत्सव,बालदिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

गुरुर (बालोद)  :  शिक्षा के साथ साथ बच्चों को अपने अंदर छुपे हुनर और कला को सबके सामने लाने का अवसर तभी मिलता है,जब इस तरह से कार्यक्रम का आयोजन करा कर बच्चों को मौका दिया जाता है। ताकि वह अपने अंदर छुपे प्रतिभा को प्रतिभागी बनकर एक दूसरे की कला और हुनर को एक मंच और मैदान में दिखाने का मौका दिया जाता है। पढ़ाई के साथ साथ छात्र छात्राओं को खेल कूद, सांस्कृतिक कला की शिक्षा देना भी बहुत जरूरी है। 


बालोद जिला गुरुर ब्लॉक विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम फागुंदाह के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में बालदिवस के शुभ अवसर पर शिक्षकों द्वारा दो दिवसीय स्कूल कैंपस के अंदर स्कूली छात्र छात्राओं के लिए खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम,चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। 


प्रतिभागियों के लिए एक टोली तैयार किया गया था, जिसका नाम कुछ इस तरह से छत्तीसगढ़ में बहने वाली जीवनदायिनी अरपा नदी, पैरी, शिवनाथ, महानदी नदियों के नाम से ग्रुप बना कर कार्यक्रम को संचालित किया गया था। प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय आने वाले को अतिथियों के द्वारा सम्मान करते हुए पुरुस्कार वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आये।


इस कार्यक्रम का प्रथम दिवस का शुभारंभ खेल प्रतियोगिता से शुरुआत किया गया,जिसका मुख्य अतिथि प्रीतम साहू पूर्व विधायक संजारी बालोद, विशेष अतिथि गिरीश हिरवानी अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शा.उ.मा.वि. फागुंदाह, नूतन होमशंकर साहू सरपंच ग्राम पंचायत फागुंदाह, सरस्वती चंद्राकर सभापति जनपद पंचायत गुरुर, संजूलता हीरा सिंग राजपूत सरपंच ग्राम पंचायत पेरपार।

द्वितीय दिवस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे दुर्गानंद साहू जिला संयोजक स्वच्छता अभियान जिला बालोद, विशेष अतिथि के रूप में राजेश्वर राव प्रबंधक सोसायटी फागुंदाह, हितेश्वरी हेमंत गुरुपंच पूर्व सरपंच फागुंदाह, भान बाई साहू, अरुणेंद्र साहू, मनोहर साहू, प्रेम लाल साहू, हेमंत चौधरी, रजनी साहू, कौशिल्या गुरुपंच एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

अमीत मंडावी
संवाददाता 




No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad