BALOD : सहकारी समिति कर्मचारियों का थमा हड़ताल। - PRACHAND CHHATTISGARH

Post Top Ad

Wednesday, November 13, 2024

BALOD : सहकारी समिति कर्मचारियों का थमा हड़ताल।

गुरुर (बालोद) : सहकारी समिति के कर्मचारियों के द्वारा 4 नवम्बर से अपने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए थे। कर्मचारियों की हड़ताल से किसानों को धान बेचने में बहुत सारी दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता था। 


सरकार की सकारात्मक पहल से इनकी मांगो को हरी झंडी मिलने से अपने हड़ताल को स्थगित कर अपने काम काज में वापस लौटने का सभी कर्मचारियों ने निर्णय लिया और लगभग 6 वर्षों से जो वेतन वृद्धि की मांग कर रहे थे।वो आज पर्यंत पूरा हो गया। 


सहकारी समिति के कर्मचारियों की वेतन में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी की है।अन्य दो मांगों के लिए सरकार बहुत जल्द सहकारिता विभाग की टीम गठित कर जल्द ही इनके मांगो को पूरा करने का आश्वाशन दिया गया है। तब कही जाकर सहकारी समिति की कर्मचारियों ने अपना हड़ताल खतम करने का निर्णय लिया और वापस अपने काम पर लौटे।
अमीत मंडावी
संवाददाता 



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad