CRIME : बोलेरो में छिपाकर ले जा रहा था गांजा पुरूर पुलिस ने धर दबोचा - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Wednesday, September 25, 2024

CRIME : बोलेरो में छिपाकर ले जा रहा था गांजा पुरूर पुलिस ने धर दबोचा

गुरुर (बालोद) 24/09 को मुखबिर ने मोबाइल कर पुलिस को बताया कि एक सिल्वर रंग की महिन्द्रा बोलेरो वाहन क्रमांक MP-04-BA-1911 के छत पर गुप्त चेम्बर बनाकर गांजा छुपाकर रखा हुआ है, और उड़ीसा से रायपुर की ओर जा रहे है। खबर मिलते ही पुरूर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा के द्वारा टीम बनाकर ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास एन.एच.30 में वाहनों को रोककर नाकाबंदी कर चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी। 


उसी दौरान मुखबिर के बताए अनुसार एक सिल्वर रंग की महेन्द्रा बोलेरो वाहन आते दिखाई दिया जिसे स्टाफ ने रोका और कार चला रहे व्यक्ति से पूछताछ किए जाने पर उसमें से एक ने अपना नाम दिलीप कुमार यादव पिता नथुनी यादव उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम बुधनपुरवा थाना कोतवाली बक्सर जिला बक्सर (बिहार) का रहने वाला बताया एवं बगल में बैठा व्यक्ति अपना नाम सिद्धू खान पिता सफुल्ला खान उम्र 30 साल साकिन ग्राम चोंगाई थाना मुहार जिला बक्सर (बिहार) का रहने वाला बताये 


उक्त दोनो व्यक्तियों को कड़ाई से पुछने पर अपने वाहन की उपर गुप्त चेम्बर बनाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा छुपाकर रखना बताये उक्त वाहन बालेरो कमांक MP-04-BA-1911 की तलाशी लेने पर तलाशी लेने पर वाहन के उपर बने गुप्त चेम्बर को खोलने पर खाखी रंग के टेप से लिप्टा हुआ कुल 31 पैकेट छोटे बड़े आकार ार में अवैध मादक पदार्थ गांजा शुध्द वजन 74 किलोग्राम कीमती 7,40,000/ रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन 


बोलेरो कार क्रमांक MP-04-BA-1911 किमती 4,00,000/रू व अन्य दस्तावेज कुल (जुमला कीमती 11,47,100 रूपये) को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया एवं अपराध 112/24 धारा 20 (ख) NDPS ACT कायम कर आरोपी 01. दिलीप कुमार यादव पिता नथुनी यादव उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम बुधनपुरवा थाना कोतवाली बक्सर जिला बक्सर (बिहार)। 02. सिडू खान पिता सफुल्ला खान उम्र 30 साल साकिन ग्राम चोंगाई थाना मुड़ार जिला बक्सर (बिहार) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त प्रकरण में थाना पुरूर प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, आर० लिखन साहू, गुणेश यादव, किशोर साहू, संदीप यादव, कुलदीप नागवंशी, पुष्कर तिवारी, उमाशंकर जारके की सराहनीय भूमिका रही।

अमीत मंडावी 
संवाददाता 



No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad