BALOD : जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू की पहल से ग्राम पंचायत सरबदा को मिला पानी टैंकर की सौगात। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Saturday, September 14, 2024

BALOD : जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू की पहल से ग्राम पंचायत सरबदा को मिला पानी टैंकर की सौगात।

गुरुर : जनपद पंचायत गुरुर क्षेत्र क्रमांक 08 के लोकप्रिय जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू इन दिनों अपने क्षेत्र में एक अलग ही पहचान बनकर उभर रही है। गुरुर का क्षेत्र क्रमांक 08, संध्या अजेन्द्र साहू की लोकप्रियता का गढ़ बन चुका है। अपने क्षेत्र के हर छोटी बड़ी समस्या को सुलझाने में हमेशा आगे रहते है। 



हर कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान करना और अहिंसा की मार्ग में चलने के लिए लोगो को प्रेरित करना अपने कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ भाजपा नेत्री के रूप में जाना व पहचाना जाता है। संध्या अजेंद्र साहू कुछ लोगो को इनके द्वारा विकास कार्यो को देख कर आंखों में चुभन सी हो रही है। जिसके चलते संध्या अजेंद्र साहू को बदनाम करने के नियत से सोशल मीडिया में टिका टिप्पणी कर वायरल करके खुद को तोप का नाल समझ रहे है। 

 अभी हाल ही में पेयजल की सुविधा हेतु अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरबद एवं नरबदा को 15 वित्त आयोग जनपद पंचायत विकास निधि से पानी टैंकर देकर लोगो को पानी की समस्या से निजात दिलाया है। अमीत मंडावी संवाददाता
अमीत मंडावी
संवाददाता




No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad