BALOD : ग्राम नरबदा में दो दिवसीय भव्य संगीतमय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Tuesday, September 3, 2024

BALOD : ग्राम नरबदा में दो दिवसीय भव्य संगीतमय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन।

गुरुर (बालोद) : हमारे अयोध्या धाम ग्राम नरबदा वि.खंड गुरुर जिला बालोद छ. ग. में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष नवजागरण नवयुवक मंडल एवं समस्त ग्रामवासी के बहुमूल्य सहयोग से दिनाँक 02 एवं 03 अक्टूबर 2024 बुधवार एवं गुरुवार को गांधी जयंती के पावन पर्व पर दो दिवसीय भव्य संगीतमय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन का 43 वा वर्षगांठ होने जा रहा है। 

इस आयोजन में समिति द्वारा नगद पुरुस्कार भी दिए जाने की घोषणा की गई है, जो क्रमश: प्रथम 5001रू., द्वितीय 3501 रू., तृतीय 2501 रू., चतुर्थ 1501रू. इस प्रकार विशेष पुरुस्कार व्याख्या पक्ष, संगीत पक्ष, वेशभूषा, अनुसाशन पक्ष पर क्रमश: 501रू राशि एवं प्रत्येक मंडली को प्रोत्साहन राशि 3001रू.आयोजक समिति द्वारा दिया जायेगा।

टीप: प्रवेश शुल्क की अंतिम तिथि 20 सितंबर एंट्रीकर्ता आयोजक समिति के सदस्यों से संपर्क करके ही अपना जगह सुनिश्चित करें।

अमीत मंडावी 
संवाददाता 





No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad