जगदलपुर 09/08 : जन अधिकार मोर्चा ने जगदलपुर विधायक श्री किरण देव जी को महतारी वंदन योजना के लिए पुन: आवेदन शुरू करने हेतु ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना के अंतर्गत अभी भी बहुत सारी महिलाओं के नाम नही जुड़ पाए हैं।
नाम न जुड़ने के कारण उनको इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस योजना का लाभ लेने के लिए पुन: आवेदन शुरू किए जाएं ताकि पात्र सभी महिलाएं इसका लाभ ले सकें।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश प्रभारी कर्मवीर सिंह जादौन, जिला उपाध्यक्ष श्याम स्वर्णकार, प्रदेश सचिव किरण देवांगन, प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र गौतम, बस्तर संभाग अध्यक्ष शिवा स्वर्णकार व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
शालू देवांगन संवाददाता |