MCB : एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत् कलेक्ट्रेट परिसर में प्रभारी मंत्री ने जामुन का तो स्वास्थ्य मंत्री ने लगाया आम का पौधा - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Sunday, July 21, 2024

MCB : एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत् कलेक्ट्रेट परिसर में प्रभारी मंत्री ने जामुन का तो स्वास्थ्य मंत्री ने लगाया आम का पौधा

MCB : 21 जुलाई 2024/ आज एक दिवसीय प्रवास पर आये छत्तीसगढ़ शासन के आदिवासी विकास,अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री राम विचार नेताम एवं प्रदेश लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह, बैकुण्ठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर  ''एक पेड़ मां के नाम'' अभियान का शुभारंभ किया था। वहीं राज्य मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 11 जुलाई 2024 को अटल नगर नवा रायपुर स्थित जैव विविधता पार्क में 11 जुलाई को एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूवात की। 

इसी कड़ी में आज जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर  कलेक्ट्रेट  परिसर में कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने जामुन का पौधा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आम का पौधा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने अमरूद का पौधा, बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े ने करंज का पौधा, और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह ने नीम का पौधा, कलेक्टर डी.राहुल वेंकट ने नीम का पौधा, पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने कर्म का पौधा, वनमण्डलाधिकारी मनीष कश्यप ने पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जिससे पृथ्वी के पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने एवं सतत विकास की दिशा में सभी अपना योगदान दे सकें।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad