एस पी बंगले के पास बड़ी दुर्घटना, रेलिंग तोड़ते हुए ट्रेलर जा घुसी सड़क से नीचे - PRACHAND CHHATTISGARH

Sunday, November 30, 2025

एस पी बंगले के पास बड़ी दुर्घटना, रेलिंग तोड़ते हुए ट्रेलर जा घुसी सड़क से नीचे

 

बालोद–दल्ली मार्ग पर स्थित एसपी बंगले के पास बीती रात एक हादसा हुआ, जिससे क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,एस पी  बंगले से कुछ ही दुरी पऱ रात लगभग 10:00 बजे के आस पास  मोहल्ले में चल रहे विवाह समारोह की गाड़ियाँ सही ढंग से पार्क न किए जाने और अत्यधिक कोहरे एवं  ट्रेलर चालक द्वारा अधिक शराब सेवन किए जाने की वजह से वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क से रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे जा उतरा ,लापरवाही के चलते घटना घटित हुई।



हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित किया। प्रारंभिक जांच में पार्किंग अव्यवस्था और चालक की लापरवाही को मुख्य कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रेलर चालक पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इलाज हेतु जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया है।


No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad