बालोद जिला अंतर्गत जनपद पंचायत गुरुर के तत्वाधान में दिनांक 05 जून से 12 जून तक स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत तार्री में भी यह आयोजन किया गया।
जनपद पंचायत गुरुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमेश रात्रे के नेतृत्व में जनपद एवं ग्राम पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों को निः शुल्क पौधा वितरण किया गया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से तालाब किनारे साफ सफाई कर वृक्षारोपण भी किया गया तथा जल संरक्षण बाबत प्रत्येक घरों में सोखता गड्ढा बनाने हेतु लोगों को प्रेरित करने ग्राम में रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत गुरुर के अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा ग्राम पंचायत के पदाधिकारी गण सहित भारी संख्या में ग्रामीण जनों का भी विशेष सहयोग रहा।
अमित मंडावी |