सरकारी बंगले से कब्जा हटाने को लेकर लामबंद हुए एसईसीएल के अधिकारी शिकायत दर्ज कराने गए तहसीलदार के पास । - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Tuesday, April 9, 2024

सरकारी बंगले से कब्जा हटाने को लेकर लामबंद हुए एसईसीएल के अधिकारी शिकायत दर्ज कराने गए तहसीलदार के पास ।


योगेंद्र प्रताप सिंह 

चिरमिरी, इन दिनों चिरमिरी में सरकारी एवं एसईसीएल के खाली मकानों में अवैध कब्जा करना आम बात सी हो गई है। इसी कड़ी में अब मजदूर एवं स्टाफ क्वाटर के बाद ऑफिसर्स क्वाटर में भी कब्जा किया जाने लगा है। ज्ञात हो की एसईसीएल एनसीपीएच कॉलरी के ऑफिसर्स बंगला नंबर सी 18  के द्वारा 7 अप्रैल को खाली हुआ जिसे कंपनी का ताला लगा कर बंद किया गया था।जिसे रात्रि में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ताला तोड़ कर कब्जा कर लिया गया। जिसकी जानकारी 8 अप्रैल की सुबह हुई, जानकारी लगते ही मकान को खाली करवाने के लिए एसईसीएल की टीम पहुंची तो, जानकारी मिला की चंदन गुप्ता नामक  व्यक्ति के द्वारा एसईसीएल का ताला तोड़कर उसके द्वारा ताला मार गया है। जिसका शिकायत दर्ज करवाने के लिए एसईसीएल की पूरी टीम पहुंची तहसीलदार चिरमिरी के पास। और चंदन गुप्ता के नाम से लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई।साथ ही शिकायत की छायाप्रति चिरमिरी पुलिस को भी दिया गया।

ज्ञात हो की इस तरह का मामला आए दिन चिरमिरी के सभी कॉलरी में देखने को मिलता है। लेकिन ऑफिसर्स कॉलोनी में इस तरह का पहला मामला है। लेकिन ऑफिसर्स शिकायत तो करने गए चंदन गुप्ता नाम के व्यक्ति  पर शिकायत भी किए हैं। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी को माना जाए तो सत्ता में काबिज पार्टी के रसूखदार व्यक्ति हैं। अब देखना होगा की शासन कब एसईसीएल के मकान को खाली कराकर एसईसीएल को वापस दिलाती है, या नहीं। चुनाव नजदीक है और इस प्रकार का कृत करना उचित है। शासन सत्ता के लोगों को शोभा नहीं देता।आखिरकार इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है। सवालिया निशान खड़ा होता है। इसका जिम्मेदार कौन???

पूछता है चिरमिरी का आम जनता।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad