Balod, टेकापार के युवक 15 दिन से है लापता

 विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल ने गुमशुदा मंगेश्वर ठाकुर को ढूंढने सौंपा ज्ञापन


Balod
। बजरंग दल का कार्य सेवा सुरक्षा और संस्कार है। इसी क्रम में टेकापार के  गुम युवक को ढूंढकर उनके परिजनों को सौंपने की मांग बालोद जिला विश्व में परिषद बजरंग दल द्वारा किया गया। जिसके तहत महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार नई दिल्ली (भारत), महामहिम राज्यपाल  छत्तीसगढ़ को  अनुविभागीय अधिकारी/ दंडाधिकारी, कार्यालय बालोद, द्वारा ज्ञापन भेजा गया। मांग की गई कि पुलिस-प्रशासन एवं संबंधित एजेंसियों की मदद से अतिशीघ्र कार्यवाही कर कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन के मेले में गए और वहां गुम हुए व्यक्ति को ढूंढकर उनके परिजनों को सौंपा जाए। 

ज्ञापन में बताया गया कि 27 फरवरी.2024 को तमिलनाडु राज्य के जिला कोयम्बटूर के "ईशा फाऊंडेशन" में  08. मार्च  को आयोजित महाशिवरात्रि कार्यक्रम में शामिल होने बताकर अपने निवास स्थान ग्राम टेकापार से निकला था, जहां दिनांक 11 मार्च  तक रुका था और वहां से वापिस आने के लिये ट्रेन चढ़ने निकला था, किंतु गुमशुदा युवक आज दिनांक तक अपने घर ग्राम टेकापार वापिस नहीं आया है। 


उक्त संबंध में मगेश्वर के परिवार वाले थाना प्रभारी, थाना उक्कड़म, जिला कोयम्बटूर (तमिलनाडु) के समक्ष लिखित सूचना दिये थे, जिस पर थाना उक्कड़म, जिला कोयम्बटूर (तमिलनाडु) के द्वारा दिनांक 20.03.2024 को (गुम इंसान) प्रथम सूचना रिपोर्ट क्रमांक 38/ 2024 दर्ज किया गया है। पश्चात दिनांक 21 मार्च  को उक्त मामले में त्वरित जांच व कार्यवाही किये जाने हेतु  गृहमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन रायपुर (छ.ग.) के समक्ष लिखित शिकायत की गई जिसकी प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक बालोद (छ.ग.) को दी गई है। 

"मगेश्वर ठाकुर" के परिवार वाले कोयम्बटूर रेल्वे स्टेशन, रेल्वे पुलिस फोर्स, जनरल रेल्वे पुलिस एवं थाना उक्कड़म जाकर एवं आस-पास एवं दूरस्थ क्षेत्रों में पता-साजी करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला और आज तक वह वापिस घर नहीं आया है। जिसके कारण उसके परिजन अत्यधिक मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं। वहीं कुछ समाचार पत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त ईशा फाऊंडेशन योग केन्द्र से 2016 से अब तक 06  लोग लापता हो चुके हैं, जिनका आज तक कोई पता नहीं चला है। 

इस संबंध में तमिलनाडु / मद्रास हाईकोर्ट में याचिका भी पेश हुआ है। उक्त संवेदनशील एवं गंभीर मामले में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल, जिला बालोद (छ.ग.) छत्तीसगढ़ पुलिस-प्रशासन एवं संबंधित एजेंसियों की मदद से अतिशीघ्र कार्यवाही कर गुम युवक को ढूंढकर उनके परिजनों को सौपने की पुरजोर मांग की गई है। विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री सतीश विश्वकर्मा के नेतृत्व में मांग पत्र सौंपा गया। इस दौरान  बजरंग दल जिला संयोजक उमेश कुमार सेन, बजरंग दल के सौरभ शर्मा, लोकेश साहू आदि मौजूद रहे।