लोकसभा निर्वाचन-2024 स्वीप मतदाता कार्यक्रम के तहत बाइक रैली। जिले में मतदान करबो-कराबो अभियान जारी। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Thursday, March 28, 2024

लोकसभा निर्वाचन-2024 स्वीप मतदाता कार्यक्रम के तहत बाइक रैली। जिले में मतदान करबो-कराबो अभियान जारी।


योगेंद्र प्रताप सिंह 

कोरिया 28 मार्च 2024/ स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जितना जरूरी है, उतना ही आम मतदाताओं में जागरूकता होना आवश्यक है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार मतदान को लेकर अलग-अलग विधाओं व स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के निर्देशन व मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यकम के तहत विधानसभा भरतपुर-सोनहत व बैकुण्ठपुर में बाइक रैली का आयोजन किया गया।

स्वीप कोर कमेटी की बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारियों के मध्य मतदान के प्रति आकर्षण उत्पन्न करने के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गो को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा गया। विकासखण्ड मुख्यालय में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों के द्वारा यातायात के नियमों का पालन करते हुए बड़ी संख्या में बाइक रैली निकाली गई। जनपद पंचायत, सोनहत से नगर की फेरी लगाकर मिनी स्टेडियम में समाप्त किया गया एवं बैकुण्ठपुर में जनपद पंचायत से प्रारंभ होकर रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल स्टेडियम में पहुंचकर समाप्त की गई। इस अवसर पर इन कर्मियों द्वारा शपथ लेकर मतदान के प्रति जनजागरण देने का निर्णय लिया।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad