योगेन्द्र प्रताप सिंह
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोरिया कालरी की 'केशव व्यावसायी शाखा' का वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें संघ की शाखाओं में व्यक्ति व व्यक्तितव निर्माण के क्रम में शारीरिक व बौद्धिक गतिविधियों का वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों की वार्षिक प्रस्तुति का आयोजन किया गया,जिसमें स्वयंसेवको ने योग-आसन, नियुध्द,डण्ड युध्द, साहसिक खेल एवं अपने अन्य गतिविधियों को समाज के सामने प्रस्तुत किया I
उक्त कार्यक्रम में जहां मुख्य अतिथि के रूप में विश्वजीत बारिक (डायरेक्टर, के• बी•पटेल महाविद्यालय) तो मुख्य वक्ता के रूप में रामकृष्ण नामदेव जिला बौद्धिक प्रमुख रहे,साथ ही नगर के अन्य स्वयंसेवक व मातृशक्ति की उपस्थिति भी सराहनीय रही।नगर टोली से नगर संघचालक बसंत कर्ष,सह नगर संघ चालक प्रफुल्ल पोलाई, नगर कार्यवाह देवेन्द्र सिंह(गौरव) व सह नगर कार्यवाह पुर्णेन्दु चटर्जी उपस्थित रहे।