सोनहत एसडीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काटगोड़ी का किया औचक निरीक्षण, मरीजों से बात कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में ली जानकारी - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Friday, March 1, 2024

सोनहत एसडीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काटगोड़ी का किया औचक निरीक्षण, मरीजों से बात कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में ली जानकारी


योगेन्द्र प्रताप सिंह 

कोरिया 01 मार्च 2024/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत राकेश साहू ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काटगोड़ी (सोनहत) का आकास्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने महिला वार्ड, प्रसव केंद्र, स्टोर रूम, लैब रूम तथा ओपीडी पंजी का निरीक्षण किया साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती मरीजों से बात कर उनके स्वास्थ्य और चिकित्सा के संबंध में जानकारी ली।

एसडीएम साहू ने स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मीयों को मरीजों का समय पर जांच-उपचार करने तथा परिसर को साफ रखने के निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हो और उनको किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े इसका विषेष ध्यान रखने के निर्देष दिए।

बता दे कि कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सभी राजस्व अधिकारियों को छात्रावास, आश्रम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्रों का निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिए है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad