अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Saturday, March 9, 2024

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न






योगेंद्र प्रताप सिंह 

चिरमिरी - स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य उच्च में महिलाओं से जुड़े विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।संगोष्ठी का मुख्य विषय " *वर्तमान समय में महिला* *सशक्तिकरण के समक्ष* *चुनौतियां* " था । संगोष्ठी का प्रारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया ।

संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर भागवत प्रसाद दुबे सेवानिवृत्ति प्राचार्य शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी थे तथा संगोष्ठी में अन्य वक्ता के रूप में के.डमरु.रेड्डी (पूर्व महापौर ), डां. रामकिंकर पांडे प्राचार्य शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी ,श्रीमती मुनमुन जैन समाजसेविका , डां.डी.के.उपाध्याय प्राचार्य सेजेस चिरमिरी ,शिवांश जैन पार्षद एवं एम.आई.सी सदस्य नगर पालिका निगम चिरमिरी,  डॉ.( श्रीमती ) अराधना उपाध्याय शिक्षिका डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल चिरमिरी थे । सभी ने अपने उद्बोधन में कहा की आज महिलाएं सशक्त हो रही है, निरन्तर आगे बढ़ रही है लेकिन अभी उनके समक्ष महत्वपूर्ण चुनौतियां हैं जिसका उन्हें स्वयं डटकर मुकाबला करना है ।

संगोष्ठी का समीक्षात्मक विश्लेषण करते हुए श्रीमती नीतू श्रीवास्तव शिक्षिका ने कहा की महिलाओं को चुनौतियों को स्वीकार कर अपने हुनर तराशने के साथ आगे बढ़ने की दिशा में निरन्तर दृढ़ संकल्पित रहने कि विशेष आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि कल का भविष्य महिलाओं का और सुदृढ़ होगा । संगोष्ठी में विशेष अतिथि के रुप में श्रीमती बबिता सिंह पार्षद नगर पालिक निगम चिरमिरी शामिल हुयी ।इस अवसर पर चिरमिरी क्षेत्र की सम्मानित महिला श्रीमती संजीदा खातून को वेट लिफ्टिंग में अन्तर्राष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त करने पर स्वामी आत्मानंद विधालय परिवार चिरमिरी द्वारा शाल एवम मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया । संगोष्ठी में चिरमिरी क्षेत्र की विभिन्न महिला संगठन की सम्मानित पदाधिकारी एवम सदस्यगण शामिल हुये । इस अवसर पर वीं क्लब चिरमिरी पहल द्वारा मुख्य वक्ता प्रोफेसर भागवत प्रसाद दुबे पूर्व प्राचार्य लाहिड़ी महाविद्यालय का सम्मान किया गया । राष्ट्रगान से संगोष्ठी  का समापन किया गया । समस्त कार्यक्रम का सफल संचालन डां. डी. के . उपाध्याय प्राचार्य ने किया ।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad