योगेंद्र प्रताप सिंह
मनेंद्रगढ़/16 मार्च 2024/ 22 फरवरी 2024 को देशी (कम्पोजिट) मदिरा दुकान मनेन्द्रगढ़ के संचालान हेतु दुकान किराए में लेने हेतु आमंत्रित निविदा की कार्यवाही में एक भी निविदा सफल नहीं होने के कारण पुनः निविदा आमंत्रित की जाती है। निविदा प्रपत्र कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, कलेक्टोरेट भवन, जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर छ.ग. से 500 रूपये नगद भुगतान कर 04 अप्रैल 2024 तक कार्यालयीन दिवस में प्राप्त किये जा सकते है। निविदा बिक्रि की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2024 समय 05:00 बजे तक, निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2024 समय 11:00 बजे तक, निविदा खोलने की तिथि 08 अप्रैल 2024 समय 12:00 बजे निविदा खोलने का स्थान कलेक्टोरेट सभाकक्ष जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छ.ग.)।