पेंसन धारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के प्रान्तध्यक्ष डी.पी. मनहर के अगुवाई मे विकासखंड सोनहत मे कार्यकारणी सदस्यों हुआ गठन - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Wednesday, February 14, 2024

पेंसन धारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के प्रान्तध्यक्ष डी.पी. मनहर के अगुवाई मे विकासखंड सोनहत मे कार्यकारणी सदस्यों हुआ गठन

योगेंद्र प्रताप सिंह 

छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ की तहसील इकाई सोनहत जिला कोरिया , बैकुंठपुर का गठन कर कार्यकारिणी गठन किया गया। आज दिनाँक 10 फरवरी 2024 को प्रांताध्यक्ष डी पी मनहर और कोरिया जिला के संयोजक प्रेमचन्द गुप्ता एक अल्प प्रवास पर कोरिया जिले के सोनहत ब्लॉक/तहसील मुख्यालय पहुंचे. पेंशनरों से चर्चा कर छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ का इतिहास के साथ सम्पूर्ण गतिविधियों का जिक्र कर पेंशनरों को उत्साहित किया गया. पूर्व में स्व. आर डी पांडे यहां के अध्यक्ष रहे.यहां संघीय गतिविधियों में विराम सा लग गया था , जिसे पुनःसंचारित करते हुए उपस्थित पेंशनरों में कार्यकारिणी का गठश कराया गया. उपस्थित पेंशनरों ने स्वस्फूर्त श्री आनंद पांडे रिटायर्ड हेडमास्टर को अध्यक्ष , श्री रामेश्वर साहू पूर्व ए बी ई ओ को सचिव श्री राजकुमार तिवारी को कोषाध्यक्ष तथा अन्य पेंशनरों को भी उपाध्यक्ष , सहसचिव एवं कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति किया. प्रांताध्यक्ष मनहर एवं संयोजक पी सी गुप्ता ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए नये जोश के साथ काम करने सदस्यता बढाने और संघीय गतिविधियों को सक्रियता प्रदान करने का आह्वान किया. उक्त अवसर पर पेंशनरों के साथ वरिष्ठ नागरिकों और ग्रामीणों ने काफी खुशी जाहिर की।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad