राजेश कुमार साहू
मनेन्द्रगढ़/15 जनवरी 2024/ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन में जिले में प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए सामाजिक, आर्थिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज एमसीबी जिले के विकासखंड मनेन्द्रगढ़ में विशेष शिविर आयोजित किया गया। शिविर में राशन कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, सुकन्या समृद्धि, कौशल विकास, पोषण, आजीविका उन्मूलन, जनधन खाता, वन अधिकार पट्टा, पीएम मातृवंदना सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने स्टॉल लगाए गए। पीएम जनमन योजना अंतर्गत जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ देने विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि पीएम जनमन योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका में अंतर को समाप्त कर पीवीटीजी सदस्यों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। साथ ही विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) समुदायों, परिवारों एवं बस्तियों को बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं से संतृप्त किया जाना है। जिस हेतु केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों की मौजूदा योजनाओं के साथ 11 बिन्दुओं को शामिल किया गया है। पीएम-जनमन योजनांतर्गत एमसीबी जिले के बसाहटों को चिन्हांकित कर प्रत्येक पीवीटीजी बसाहटों में सभी शासकीय विभागों के द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशा अनुरूप प्रत्येक पीवीटीजी परिवार को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, पीएम-किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, हर घर नल, विद्युतिकरण, सड़क, वन अधिकार पट्टा, पीएम-मातृत्व वंदना योजना, पीएम-कौशल विकास योजना, पीएम-विश्वकर्मा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि से लाभान्वित किये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो कि चिन्हांकित पीवीटीजी बसाहटों में जारी रहेगा।
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत्् आज मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के सोमार साय पिता सोनसाय, सुखलाल पिता सोनसाय, सुखलाल पिता लक्ष्मण, किशुनलाल पिता इन्द्रपाल, समयलाल पिता शिवनाथ, रामसिंह पिता रामदीन, माधो पिता करनसाय, सुधीर पिता धूल, बुद्ध पिता रामिलन, तथा लखन पिता सोमारसाय को कृषि विभाग के द्वारा बैगा परिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाया गया। कृषि विभाग से ही आज विकासखण्ड खड़गवां के कलेश पिता पवनसाय, सोमारू पिता नानसाय, शनिचर पिता पतिराम, लखन पिता सुद्धू तथा करीमन पिता सुद्धू सभी बैगा कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत खैरबना के अमर सिंह पिता लक्षण, बुद्धू सिंह पिता मंगला, असिबरन पिता बरातु, बिसेन पिता गया, शिवप्रसाद पिता रामनाथ, बलराम पिता जयसिंह, सुखलाल पिता रामनाथ, तेजबहादूर पिता रामनाथ, गुलाब पिता रामनाथ, लालसाय पिता रामनाथ लल्लूराम पिता मंगलसाय तथा बारे लाल पिता जनसाय को वन अधिकार पट्टा का वितरण किया गया। इसी कड़ी में 10 लोगों का आधार कार्ड, बैंक के माध्यम से केसीसी, जनधन खाता खोला गया। प्रधानमंत्री आवास के लिए 10 लोगों का आवेदन जमा किया गया।
कार्यक्रम में इस दौरान सहायक प्रबंधक रवि डोलजिया, जिला सदस्य श्रीमती उषा सिंह करयाम, अपर कलेक्टर अनिल सिदार, संयुक्त कलेक्टर सी.एस. पैकरा, उप संचालक ट्राइबल श्रीमती उषा लकड़ा सहित सैकडों बैगा परिवार के हितग्राही उपस्थित रहे। सभी ने सर्व प्रथम प्रधानमंत्री जो वर्चुअल सुना। उसके बाद हितग्राहियों का प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।