विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों से परीक्षा पर की चर्चा


राजेश कुमार साहू 

मनेन्द्रगढ़/09 जनवरी 2024/ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी  एस. पी. जायसवाल के द्वारा आज हायर सेकेंडरी स्कूल कछौड़ के 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा के बच्चों के बीच उपस्थित होकर 40 दिवसीय लक्ष्य के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप के पास एकदम समय नहीं है। जो समय है उसमें जितना हो सके मन लगाकर पढ़ाई करें। विद्यार्थियों के लिए दिनचर्या  प्रातः काल सूर्याेदय से एक घंटा पहले उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त होकर 15-20 मिनट व्यायाम या योगासनों का अभ्यास करने से सुस्ती व शिथिलता मिट जाती है और शरीर में चुस्ती-फुर्ती तथा तबीयत में ताजगी आ जाती है, जिससे पढ़ाई में मन लगता है और पाठ अच्छी तरह याद होता है।