छत्तीसगढ़ शासकीय वाहन चालक व यांत्रिकी कर्मचारी संघ का हुआ कलेण्डर विमोचन। वाहन सावधानी, जिम्मेदारी के साथ चलाएं- जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद राजवाड़े। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Thursday, January 11, 2024

छत्तीसगढ़ शासकीय वाहन चालक व यांत्रिकी कर्मचारी संघ का हुआ कलेण्डर विमोचन। वाहन सावधानी, जिम्मेदारी के साथ चलाएं- जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद राजवाड़े।

योगेंद्र प्रताप सिंह 

कोरिया 11 जनवरी 2024/ हम सबके ऊपर बहुत जिम्मेदारी होती है कि समय पर अधिकारियों के पास वाहन लेकर पहुंच जाएं। यह बात छत्तीसगढ़ शासकीय वाहन चालक व यांत्रिकी कर्मचारी संघ द्वारा प्रकाशित कलेण्डर विमोचन के दौरान कोरिया जिले के वाहन चालक संघ के अध्यक्ष जमुना प्रसाद राजवाड़े ने साझा की।

राजवाड़े ने बताया कि कलेण्डर विमोचन रायपुर में प्रांताध्यक्ष  मनीष ठाकुर के नेतृत्व में किया गया है।

राजवाड़े ने सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि कार्यालयीन जिम्मेदारी के दौरान वाहन हमेशा सावधानी के साथ चलाएं साथ ही किसी भी हालत में नशा करके वाहन बिल्कुल भी न चलाएं।

राजवाड़े ने कहा कि हम सब शासकीय वाहन चालकों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होते हैं क्योंकि वरिष्ठ अधिकारियों को समय पर लाने-ले जाने, दौरा करना होता है। ऐसे में हम सबको हरदम चौकन्ना रहकर वाहन चलाना होता है। वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें साथ ही वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad