राजेश कुमार साहू
मनेंद्रगढ़/03 जनवरी 2024/ आज स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के ऑडोटोरियम में आगामी बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मनेन्द्रगढ़ तथा खड़गवां के समस्त प्राचार्यों का बैठक आयोजित किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने समस्त शिक्षकों को निर्वाचन कार्य करने के लिए बधाई देते हुए उन्होंने सभी को नये वर्ष की बहुत-बहुत शुभकानाए दी।
उन्होंने मुख्य परीक्षाओं से पूर्व समस्त 10 वीं एवं 12 वीं के छात्रों को प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित करने कहा। प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित करने से जो परिणाम आयेगा। उन परिणामों से छात्रों एवं उनके अभिभावकों अवगत कराये। जिससे उनका मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन अच्छा हो सके। कमजोर बच्चों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने समस्त प्राचार्यों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि उनके विद्यालय परीक्षा फल 85 से 90 प्रतिशत न होकर ऐसा प्रयास करें कि उनके विद्यालय के अधिक से अधिक छात्र मेरिट लिस्ट आये। निरंतर सुधार और आजीवन सीखना हमें हमेशा बेहतर बनाता है। प्री-बोर्ड की परीक्षाओं का जितना ज्यादा अभ्यास होगा। बच्चों का परीक्षफल उतना अच्छा होगा। जिले के किसी भी स्कूल से जब बच्चा मेरिट लिस्ट में आता है। तब सबकी नजरे उसकी तरफ होती है। उन्होंने कक्षा 12 वीं के समस्त विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा जेईई, नीट एवं क्लैट में सम्मिलित होने के लिए अधिक प्रेरित करें। उन्होंने ऐसे विद्यार्थी जो लगातार 2 या 3 दिन से स्कूल नहीं आ रहे है। ऐसे बच्चों के संबंधित प्राचार्य उस बच्चे के पालक, अभिभावक से मिलकर अनुपस्थित के कारण का पता लगाये। उसका सतत मॉनिटरिंग करें, इसके साथ ही उस बच्चे को विद्यालय में पुनः उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा संकुल प्राचार्यों को अपने विकासखण्ड तथा संकुल अंतर्गत संचालित सभी विद्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण करने कहा। उन्होंने विद्यालय परिसर में विशेष साफ-सफाई रखने के साथ ही लाइब्रेरी एवं प्रयोगशाला को व्यवस्थित एवं स्वच्छ रखने के निर्देश दिये।