गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ।मलकडोल, मन्नौढ़, कुवांरपुर तथा कोईलरा ग्राम में शिविर का हुआ आयोजन। वैन का किया गया स्वागत, ग्राम पंचायत कुंवारपुर, जनपद पंचायत भरतपुर। - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Wednesday, January 10, 2024

गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ।मलकडोल, मन्नौढ़, कुवांरपुर तथा कोईलरा ग्राम में शिविर का हुआ आयोजन। वैन का किया गया स्वागत, ग्राम पंचायत कुंवारपुर, जनपद पंचायत भरतपुर।









राजेश कुमार साहू 

मनेंद्रगढ़/10 जनवरी 2024/ कलेक्टर डी.राहुल वेकंट के निर्देशन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री की शासकीय योजनाओं का प्रचार रथ आज जिले के विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम मलकडोल, मन्नौढ़ कुवांरपुर तथा काईलरा पंचायतों में पहुंचा। शिविर स्थल पर मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत मलकडोल ग्राम पंचयात की निवासी सरीता ने आयुष्मान भारत योजना से प्राप्त कार्ड के बारे में, फूलसाय ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ललीता कुमारी व राहेलाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास प्राप्त हुआ के बारे में बताया। इससे उनके जीवन में क्या परिवर्तन हुए सभी ने अपना अनुभव शिविर में उपस्थित लोगों के साथ साझा किया।  शिविर स्थल पर कृषि विभाग के अधिकारी हीरादास पैकरा के द्वारा मृदा परीक्षण का डेमोस्टेशन के माध्यम से यह बताया गया कि ग्रामीण किसान अपने खेतों की मिट्टी का परीक्षण कर उचित मात्रा में खाद एवं बीज का उपयोग अच्छी फसल ले सकते हैं। उन्होंने समस्त कृषकों सॉयल हेल्थ कार्ड बनाने के सुझाव दिये। जिससे किसान चक्रीय फसल लेने के लिए समय-समय पर खेतों का परीक्षण करा सके।

प्रधानमंत्री आवास योजना से रामनरेश तथा मुकेश सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन से सुरेश कुमार पिता शिवमूरत तथा दिनेश कुमार पिता हरी प्रसाद ने , राष्ट्रीय आजीविका मिशन से कांती पिता हरीदीन तथा द्रोपदी पिता सुदर्शन ने, महिला बाल विकास विभाग से राजेश पिता शेखमन तथा सीताराम पिता शिवमूरत ने, कृषि विभाग से गेंदलाल पिता शोभनाथ तथा राजीव पिता देवलाल ने, स्वास्थ्य विभाग से पूर्णिमा बैगा तथा मोहन बैगा ने आयुष्मान कार्ड बनवाया। इसके साथ ही राष्ट्रीय आजीविका मिशन में जुड़ने के लिए सविता बैगा, माया सिंह, सीमा सिंह, प्रेमवती तथा सुकवरिया ने भी आवेदन जमा किया है।

स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, आयुष्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, पीएम पोषण अभियान, पीएम विश्वकर्मा योजना, आजीविका मिशन, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना आदि से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही योजना के लाभ से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए। स्वास्थ्य टीम द्वारा टीबी, सिकल सेल की जांच की गई और आवश्यक परामर्श एवं निःशुल्क दवाई उपलब्ध कराया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad