सीटी स्कैन के संचालन से अब तक 910 मरीज हुए लाभान्वित - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Monday, January 29, 2024

सीटी स्कैन के संचालन से अब तक 910 मरीज हुए लाभान्वित

योगेंद्र प्रताप सिंह 

कोरिया 29 जनवरी 2024/ कलेक्टर विनय कुमार लगेंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य मिशन एवं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में लगेंह ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा ली तथा निर्माण संस्थाओं से जिले में स्वास्थ्य विभाग की निर्माणाधीन भवनों की भी जानकारी ली जिसके साथ पूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द हैंडओवर करने के निर्देश दिए। 

बैठक में विकसित भारत संकल्प योजना और प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत शिविरों में बने आयुष्मान कार्ड की जानकारी साझा की गई, विदित हो अब तक जिले में 1,98,509 आयुष्मान भारत कार्ड बनाए जा चुके हैं इसके साथ ही कलेक्टर लगेंह ने गर्भवती जांच पंजीयन, एनीमिया उन्मूलन, सिकल सेल की स्क्रीनिंग के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने जिला अस्पताल में संचालित सीटी स्कैन मशीन और डायलिसिस की भी जानकारी ली, बता दें कि सीटी स्कैन मशीन के संचालन से अब तक 910 मरीजों को लाभ प्राप्त हुआ। उन्होंने बैठक में सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले में कोई अनाधिकृत सोनोग्राफी सेंटर का संचालन न हो इसके लिए निरंतर नजर रखी जाए।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad