सभी परियोजना में परिपोषक पालकत्व योजना अंतर्गत दिया गया प्रशिक्षण - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Thursday, December 21, 2023

सभी परियोजना में परिपोषक पालकत्व योजना अंतर्गत दिया गया प्रशिक्षण

राजेश कुमार साहू 

मनेन्द्रगढ़/21 दिसम्बर 2023/ परिपोषक पालकत्व योजना अंतर्गत बाल विकास परियोजना मनेन्द्रगढ़ सहित सभी परियोजना में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रत्येक पर्यवेक्षक सेक्टर स्तर पर आयोजित किया जाना है। इस कड़ी में प्रथम चक्र के प्रशिक्षण के तहत मनेन्द्रगढ़ परियोजना के अंतर्गत बाल विकास परियोजना मनेन्द्रगढ़ के पर्यवेक्षक सेक्टर केल्हारी, कछौड, बिहारपुर, झगराखांड, मनेन्द्रगढ़ शहरी, पाराडोल, में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सेक्टर पाराडोल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी द्वारा परिपोषक पालकत्व कार्यक्रम की रूपरेखा एवं मंशा से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया तथा एक गतिविधि स्वयं करके बताई गई। जिले के सभी परियोजनाओं के प्रत्येक पर्यवेक्षक सेक्टर में यह प्रशिक्षण इस सप्ताह के भीतर पूर्ण किया जावेगा। परिपोषक पालकत्व ई.सी.सी.ई नीति के तहत प्रदेश में चल रहे. संस्कार अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों. शाला पूर्व शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगिण विकास हेतु बच्चों के संस्कारों को बढ़ाने कि दृष्टि से आयोजित किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Post Top Ad