राजेश कुमार साहू
एम.सी.बी.21/12/2023 जिला मुख्यालय के पी. डब्लू. डी. तिराहे पर बने चाय टपरी एवं पान ठेलों को बिना किसी पूर्व सूचना के नायब-नजूल तहसीलदार तथा राजस्वा विभाग ने पुलिस बल की सहायता से बुल्डोज़र द्वारा तोड़वाया l कई ठेले तो ऐसे थे जिनके संचालक नहीं होने के चलते डम्पर की सहायता से ठेलों को उठवाकर ले जाया गया l तिराहे पर चाय, पान कि टपरी चलाने वालों के अनुसार सूचना के तौर पर सिर्फ दो घंटे पहले कचरा वाली गाड़ी से अनाउंस करवाया गया था l पी. डब्लू. डी.ऑफिस की बाउंड्री से लगकर चाय की एक टपरी चलाने वाले अछय लाल साहू ने बतलाया कि मैं यहाँ पर लगभग चालीस वर्ष से रोड के उसपार चाय बेचा करता था लेकिन सन 2019 से पी डब्लू डी ऑफिस के दिवार से लगकर चाय की दूकान चलाता हूँ l पिछले चालीस वर्ष से इसी दूकान के माध्यम से अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता हूँ l इस छोटे से चाय की टपरी को मैं और मेरा बेटा हम दोनों मिल कर चलाते हैं l इसी से हम दोनों के परिवारों का जीवन यापन होता है l दुःख इस बात का हैं कि प्रशासन ने बिना सूचना के ही बुल्डोज़र के माधयम पुरे चौक को खाली करा दिया l यदि हमें पूर्व सूचित कर दिया जाता तो हम लोग कोई व्यवस्था बना लेते बस हम प्रशासन से इतना ही चाहते हैँ कि जैसे कुछ लोगों को नगर पालिका की गुमटी मुहैया कराई गई हैं वैसे ही हम लोगों को भी कराई जाए जिससे अपने परिवार वालों का पालन पोषण कर सकें।