प्रधान अध्यापिका श्रीमती श्रीवास्तव ने विभिन्न प्रतियोगिता कर स्कूली बच्चों को स्वेटर, सैनेटरी पेड सहित अन्य पुरस्कार प्रदान किया - PRACHAND CHHATTISGARH

Home Top Ad

 



 

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, December 6, 2023

प्रधान अध्यापिका श्रीमती श्रीवास्तव ने विभिन्न प्रतियोगिता कर स्कूली बच्चों को स्वेटर, सैनेटरी पेड सहित अन्य पुरस्कार प्रदान किया

 

राजेश कुमार साहू

मनेन्द्रगढ़/06 दिसम्बर 2023/ विगत दिवस शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झगराखांड में द ऑल इंडिया एसोसिएशन मनेद्रगढ़ समर्पण क्लब की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ छत्तीसगढ़ महतारी की पूजन से हुआ तद उपरांत सभी अतिथियों का स्वागत कर गीत संगीत का आयोजन हुआ। 

स्वागत उद्बोधन प्रधान अध्यापिका श्रीमती वीरांगना श्रीवास्तव ने किया। क्लब की अध्यक्ष प्रीति जायसवाल, वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनीता फरमानिया, सम्माननीय इंदिरा सेंगर मैडम ने अपने उद्बोधन में बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। क्लब के द्वारा बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं जिसमें चित्रकला निबंध, चम्मच रेस, मटका फोड़ आदि करवाए गए। सबसे रुचि कर रहा महिलाओं का रस्सा-कस्सी का कार्यक्रम। इस कार्यक्रम में वाइस डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनीता फरमानिया के द्वारा प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला के बच्चों को स्वेटर प्रदान किया गया। 

प्रतिभा के द्वारा प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। क्लब के द्वारा बालिकाओं को सेनेटरी पैड भी दिया गया। विद्यालय की ओर से क्लब की  महिलाओं को स्मृति चिन्ह भेट स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम में क्लब की एरिया सचिव पम्मी अरोड़ा, क्लब कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, प्रतिभा अग्रवाल, लीना शाह विद्यालय परिवार के शिक्षक श्री रामानुज तिवारी, शुभम सर, शिक्षिका कावेरी सिंह, वंदना सिंह, अनुपमा सिंह विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्यक्रम विद्यालय परिवार की सहभागिता से हर्ष उल्लास के साथ संपन्न किया गया।

No comments:

Post a Comment

E magazine

Your's advertisement

Your's advertisement
आपके विज्ञापन के लिए सुरक्षित स्थान ...

Happy 26th January

Happy 26th January
Advertisement

Happy Republic Day

Happy Republic Day
Advertisement

Total Pageviews

Post Top Ad

Your Ad Spot